Bhojpuri: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह नें कहा ‘सारा कच्चा चिट्टा है मेरे पास’,धमकी भरे पोस्ट के क्या है मायने ?

पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें मांग में सिंदूर लगाए और श्रृंगार किए हुए देखा जा सकता है.

Desk: पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा के जगत में पावर स्टार के तौर पर जाना जाता है. पवन सिंह की जबरदस्त फैंन फॉलोईंग भी है. पवन सिंह की फिल्मों और गानो का इंतजार उनके फैंस काफी बेसब्री से करते है. लेकिन इन दिनों पावर स्टार के जीवन में उथल पुथल मची हुई है.

दरअसल पवन सिंह ने कुछ साल पहले ही दूसरी शादी यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से रचाई थी. लेकिन अब पवन और ज्योति अपने तलाक को लेकर चर्चा में है. ऐसे में पवन की पत्नी ने ज्योति सिंह आगे अपने भरण पोषण के लिए भत्ते की मांग की है और इसके लिए कोर्ट में अर्जी डाली है.

इस मामले के सुनवाई के सिलसिले मे पावर स्टार बलिया भी गए थे. अब ये खबर सामने आने के बाद से ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई. पवन के फैंस ने उनको भरण पोषण वाली अर्जी पर काफी खरी खोटी भी सुनाई लेकिन ज्योति सिंह ने सभी को जवाब काफी बेबाकी से दिया है और ट्रोलर्स के आग झुकते नहीं दिखीं हैं.

पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें मांग में सिंदूर लगाए और श्रृंगार किए हुए देखा जा सकता है. उन्होंने न केवल फोटो पोस्ट की है बल्कि कैप्शन भी धमाकेदार लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ‘ईमानदारी के बारे में मुझे बात मत कीजिए, मैंने आज भी कई सीक्रेट्स छुपाए हैं उन लोगों के जो मेरे नाम पर गंद फैला रहे हैं’. उनकी इस पोस्ट पर लोगों के भी रिएक्शन्स देखने के लिए मिले हैं.

इस पोस्ट पर लोगों के गजब के कमेंट आ रहें है. कुछ ज्योति सिंह के समर्थन में खड़े है तो वही कुछ लोग इस पोस्ट को धमकी भरे अंदाज में देख रहें हैं. ढेर सारे लोगों नें इस बात को लेकर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लिखा, ‘गोरे रंग पे इतना ना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा’. इसी तरह से लोग इनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button