
Desk: भोजपुरी जगत में अरविंद अकेला कल्लू की अपनी अलग पहचान है. इन दिनों वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में व्यस्त हैं. हालांकि इसके बाद भी वो अपने फैंस को कुछ न कुछ नया लाकर दे ही रहे है. हाल ही में कल्लू का नया गाना ‘ए लमको’ रिलीज किया गया था जिसपर फैंस का शानदार प्यार देखने को मिला था. ऐसे मे इसके थोड़े दिन बाद ही एक और ‘गाना तोहरा ट्विटर पर ट्वीट’ ( Tohara Twitter Par Tweet ) रिलीज किया गया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. ये गाना उनकी अपकमिंग फिल्म आन बान शान का है. जिसे उनके फैंस काफी पसंदकर रहे हैं.
इस गाने में कल्लू के साथ एक्ट्रेस काजल यादव नजर आ रही है. दोनो नें गाने में गजब का डांस किया है. ये रोमांटिक सांग काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने में काजल और कल्लू की केमिस्ट्री देख के आप भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे. गाने में म्यूजिक इतना उम्दा दिया गया है कि आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. इस गाने को सुनने में एक बार में ही मन नहीं भरेगा बल्कि आप इसे कइयों बार सुन लेंगे और हर बार ही मजा आएगा.
आपको बता दें कि गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ सुरों की रानी कही जाने वाली प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स भी बेहद शानदार है जिसे हरेराम देनजर ने लिखे हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. इसका निर्माण एबी5 मल्टीमीडिया के बैनर तले किया गया है. प्रोड्यूसर विनोद गुप्ता और अजय गुप्ता का है. डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री हैं. गाने को वर्ल्ड वाईड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. जिसे अभी तक लाखों लोगों ने देखा है.








