
Desk: भोजपुरी सितारो के लिए नवरात्र का महीना बेहद अहम होता है. नवरात्र में भोजपुरी गायक तरह तरह के देवी गीतों से माता की भक्ति करते नजर आते हैं. नवरात्र का पावन महीना शुरु होने में अभी समय है. इससे पहले ही भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव माता की भक्ति में नजर आ रहे हैं. नवरात्र से पहले खेसारी का ये गाना ट्रेंड कर रहा है. गाने का नाम “चलो बुलावा आया है” है. इस गानें को खेसारी लाल यादव और अपनी आवाज से सबपर जादू बिखरने वाली प्रियंका सिंह ने गाया है. गानें को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. गानें को फैंस का अच्छा प्यार मिल रहा है. गाने का क्रेज ये है कि अभी तक इस गानें को मिलियन में व्यूज मिल चुके है.
खेसारी लाल समेत अन्य भोजपुरी कलाकारों के लिए नवरात्र का महीना बेहद खास होता है. फैस भी इस महीनें में भोजपुरी देवी गीतों का इंतजार रहता है. इसको देखते हुए खेसारी लाल नें नवरात्र से कुछ समय पूर्व ही गाना रिलीज किया है. जिसे काफी प्यार मिल रहा है. इस गाने ने पूरे इंडस्ट्री को भक्तिमय कर दिया है. खेसारी के इस गानें को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है.
भोजपुरी देवी गीत ‘चलो बुलावा आया है’ को जहां खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है तो इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. वीडियो का निर्देशन रौनक राउत और पवन पाल हैं. कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं. प्रोडक्शन अभय पांडे का है.गानें को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. गानें में एक्ट्रेस शिवानी यादव के खेसारी लाल यादव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इस गानें को लोग पसंद कर रहें है.