Bhojpuri: नीलकमल को है ऐसी गर्लफ्रेंड की डिंमांड, ‘हाथ कटल ना होखे’ गानें में बताई पूरी चाहत

गाने के वीडियो में देखा जा सकता है नीलकमल सिंह अपने मित्रों से बताते चलते है कि उनको गर्लफ्रेंड के तौर पर कैसी लड़की चाहिए. और उनकी डिमांड को देखकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

Desk: भोजपुरी जहान में नीलकमल सिंह की अपनी अलग पहचान है. सिंगर के गाने के अंदाज के पूरी दीवानी है. ऐसे में वो अपने फैंस का दिल भी रखते हैं. नीलकमल सिंह का गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर आ जाता है. ऐसे में अगर गानें में नीलकमल के साथ सृष्टि उत्तराखंडी की जोड़ी हो तो गाने का हिट होना लाजमी है. अब एक और गाना ‘हाथ कटल ना होखे’ नीलकमल सिंह का रिलीज किया गया है जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.

गाने को खुद सिंगर ने गाया है और इस के वीडियो में नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी को देखा जा सकता है. गाने में शानदार म्यूजिक दिया गया है जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है. वहीं वीडियो में दोनो की जोड़ी नें जबरदस्त डांस किए है. गाने के वीडियो को आरवीएफ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है.

गाने के वीडियो में देखा जा सकता है नीलकमल सिंह अपने मित्रों से बताते चलते है कि उनको गर्लफ्रेंड के तौर पर कैसी लड़की चाहिए. और उनकी डिमांड को देखकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. वही गाने की शुरुआत होती है जहां वो बताते है कि वो इससे पहले किसी और की गर्लफ्रेंड ना रही हो.

गाने को खुद सिंगर ने नीलकमल ने गाया है. गानें में सृष्टि उत्तराखंडी को देखा जा सकता है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक बबलू मिश्रा ने दिया है. वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है. इसे महज कुछ ही घंटों में करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button