
Desk: भोजपुरी में एक से बढ़ कर एक स्टार है. इनके गानों और फिल्मों का इंतजार लोगों को काफी दिल से रहता है. इन्हीं में से एक हैं अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ( Aravind Akela Kallu ). इनके फिल्मों और गानों का दर्शकों को बड़े उत्साह से रहता है. ऐसे में एक नया गाना अरविंद अकेला का गाना ‘ए लमको’ ( A Lamko ) रिलीज किया गया है.
जिसमें उनके साथ बेहद खूबसूरत और सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्वेता माहरा ( Shweta Mahara) नजर आ रही हैं. गानें को खुद अरविंद अकेला नें गाया है और इनके साथ खूबसूरत आवाज की रानी खूश्बू तिवारी केटी ( Khushboo Tiwari, KT) नें गाया है.
गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी ( Global Music Junction Bhojpuri ) के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिसे जबरदस्त व्यूज मिलें है. वही गानें को लेकर लोग तरह के के कमेंट्स भी कर रहे हैं. गाने में श्वेता माहरा और अरविंद अकेला के बेहद शानदार डांस मूव्स देखे जा सकते है. भरपूर एनर्जी के साथ दोनों ने गानें में डांस किया है. गानें में श्वेता माहरा काफी खूबसूरत नजर आ रही है.
गानें देखा जा सकता है कि अरविंद अकेला का दिल लंबी लड़की पर आ जाता है और वो उससे लव मैरेज की बात कहतें है. वही गाने में कहते हैं कि ए लमको तुम हमको पसंद है. ऐसे में एक्ट्रेस उनको काफी शानदार जवाब देती है जिसे आपके सुनना जरुर चाहिए. गाने में दोनें की उम्दा केमिस्ट्री देखनें को मिलती है. व्यूवर्स इस गाने पर अपना जमकर प्यार बरसा रहे है. वही गाने को लेकर एक से बढ़ कर एक शानदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
गाने को खुद अरविंद अकेला कल्लू और खूश्बू तिवारी केटी ने गाया है. दोनों की आवाज में ये गाना काफी जंच रहा है. इनकी आवाज कमाल की लग रही है. इसके लिरिक्स आर आर पंकज ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं. वीडियो को राजकुमार सिंह ने प्रोड्यूस किया है.








