Bhojpuri: पवन सिंह का ये गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल, एक्ट्रेस से पूछे गजब के सवाल, लोगो नें दी ये प्रतिक्रिया

नवरात्र के अवसर पर भोजपुरी सिंगर्स नें पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया है. प्रतिदिन नए गानें रिलीज किए जा रहें है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. भोजपुरी के पावर स्टार कहे जानें वाले पवन सिंह ( Pawan Singh) के गानें का इंतजार श्रोताओं को रहता है.

डेस्क: नवरात्र के अवसर पर भोजपुरी सिंगर्स नें पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया है. प्रतिदिन नए गानें रिलीज किए जा रहें है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. भोजपुरी के पावर स्टार कहे जानें वाले पवन सिंह ( Pawan Singh) के गानें का इंतजार श्रोताओं को रहता है. हाल ही में पवन सिंह नें इस इंतजार को खत्म कर दिया है. हाल ही में पवन सिंह के 2 नवरात्रि विशेष गानें रिलीज किए गए जिसे लोगों नें काफी प्यार दिया.

हाल ही में पवन सिंह (Pawan Sigh ) और शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) की आवाज में पवन सिंह का नया गाना रिलीज किया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. गानें के बोल है ‘कब होगा मईया का आरती’ (Kab Hoga Maiya Ka Aarti Ho). इस गानें में पवन सिंह और डिंपल सिंह ( Dimpal Singh ) की बेहद खूबसूरत जोड़ी देखने को मिल रही है. इन नवरात्रि विशेष गाने को जेपी स्टार पिक्चर भोजपुरी (JP Star Pictures Bhojpuri )के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गानें को खबर लिखे जानें तक 1.1 मिलियन व्यू मिल चुके हैं.

गानें के वीडियो को काफी शानदार तरिके से बनाया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पवन सिंह और डिंपल सिंह के बीच नोंक झोंक हो रही है. गानें में पवन सिंह एक्ट्रेस से कहते है कि जल्दी तैयार हो जाओ ऐसे देर करोगी तो माता की आरती कैसे होगी. इस पर डिंपल सिंह का कहना होता है कुछ देर रुक जाइए तैयार होनें में थोड़ा समय तो लगेगा ही.

कुल मिलाकर गानें में दोनों की काफी प्यारी नोंकझोंक को दिखानें का काम किया गया है. गाना अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है. पवन सिंह के इस गानें को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. गानें को आशुतोष तिवारी नें लिखा है. वही इस गानें का संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. पवन सिंह और शिल्पी राज नें इसे अपनी आवाज से सजाया है. गाने को जेपी स्टार पिक्चर भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया.

Related Articles

Back to top button