
Desk: हाल ही में भोजपुरी के पावर स्टार कहे जानें वाले पवन सिंह का गाना लाल घाघरा रिलीज हुआ. रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही गाना यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया. आलम ये है कि गानें की धून उन सभी लोगों के जुबान पर सुनने को मिली जो भोजपुरी सुनते और समझते है. गानें के रिलीज के अवसर पर एक मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें गानें से जुड़े सभी लोग शामिल हुए. इस अवसर पर पवन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और लोगों के सवाल के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में पवन सिंह नें कहा कि वो चटनी है जिसका मजा खाने के दौरान थोड़ा थोड़ा खानें में ही मजा आता है न कि एक ही बार खानें में. उन्होंने कहा कि यदि चटनी को खाना के साथ मजा लेके खाया जाए तो उसका अलग मजा है यदि एक ही बार में चटनी को खा लिया जाए तो उसका कुछ खास मजा नहीं आएगा. दरअसल उनसे पूछा गया था कि इतनी फैन फॉलोंइंग के बाद भी वो लम्बे-लम्बे समय पर लोगों और मीडिया के बीच क्यों आते है.
पवन सिंह का गाना लाल घाघरा इन दिनों हिट लिस्ट में शामिल है. गानें को पवन सिंह और शिल्पी राज नें अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहें है. गानें में पवन सिंह और नम्रता मल्ला नें जबरदस्त डांस किया है. जिसको देखकर लोगों का कहना है कि भईया नें तो गर्दा उड़ा दिया है. इस गानें को लोगों नें बेहद प्यार दिया है. पावर स्टार के गानें का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसका खयाल रखते हुए पवन सिंह समय समय गर्दा उड़ा देनें वाला गाना अपनें फैंस को देतें है. भोजपुरी सांग लाल घाघरा सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
लॉलापॉप लागेलू 2 को लेकर कही ये बड़ी बात
पवन सिंह का गाना लॉलापॉप लागेलू देश ही नही विदेश में भी हिट है. अब दर्शकों की मांग है कि इस गानें का पार्ट 2 भी लांच किया जाए. इसको लेकर भी पवन सिंह से सवाल किया गया जिसपर उन्होंने कहा कि दर्शकों की हर मांग पूरी की जाएगा हांलाकि अभी नवरात्र आनें वालें है जिसको अभी हम तैयारी में लगें है जिसके बाद इसपर विचार किया जाएगा. पवन ने बताया कि उनकों देवी गीत से काफी लगाव है और उन्होंनें अपने जीवन में काफी देवी गीत गाएं है. अब एक बार फिर नवरात्री नजदीक है. अब देखने वाली बात ये होगी कि पवन सिंह का कौन सा धमाल देखनें को मिलता है.