
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने निकाय चुनाव को लेकर भारत समाचार से खास बातचीत की। भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी और आरएलडी के जीत के दावे का जवाब देते हुए कहा कि हमारी पूरी तैयारी है, लोग षड्यंत्र करके चुनाव को टलवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है और हमें अपने कामों पर अपने नेतृत्व के कामों पर और अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास है चुनाव कभी भी हो कोई भी गठबंधन कर ले भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।
भूपेन्द्र चौधरी ने सपा और आरएलडी गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन का अनुभव पुराना लोगों को है दो हजार उन्नीस में भी लोगों ने गठबंधन करे, दो हजार बाईस में भी गठबंधन करे, उससे पहले दो हजार सत्रह में भी गठबंधन करे, दो युवाओं की जोड़ी आयी, फिर उन्नीस में बड़े दल दो गठबंधन में चले गए, आरएलडी भी उनके साथ चली गई। उन्होने कहा कि लेकिन जनता का गठबंधन बीजेपी से है, जनता का गठबंधन मोदी से है और मोदी जी ने देश के विकास के लिए प्रदेश के विकास के लिए आम जनता के लिए मोदी ने बहुत काम किया है।
भूपेन्द्र चौधरी ने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि बेहतर कानून का राज है और इस विषय को प्रदेश देश की सब जनता जानती है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि पहले की सरकारों के समय अराजकता, गुंडागर्दी, बेईमानी, छिनैती, जमीनों पे कब्जे, महिलाओं से अत्याचार छेड़छाड़ सारे काम होते थे सरकार दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थी, सरकार दंगाइयों के मुकदमे वापस करती थी, आतंकवादियों के वापस करती थी।









