
डिजिटल डेस्क- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कल की बैठक में जरुरी निर्देश दिए है. शिकायत मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि बदलाव के प्रदेश संगठन की तरफ से कोई भी निर्देश नहीं दिए गए है.
बैठक में कई ज़िलों में सांसद और विधायक ने जिला अध्यक्षों को मंडल का अध्यक्ष बनने के निर्देश दिये है. राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि विधायकों और सांसदों के सुझाव सुने जाएंगे लेकिन उनकी मर्ज़ी से कोई भी बदलाव नहीं होगा.
जिला अध्यक्ष को लोकसभा प्रत्याशी के चयन में न पड़ने के निर्देश दिए है. पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी,जिला अध्यक्ष उसे जिताने में पूरी ताकत लगा देंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेशाध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसा ना हो कोई भी सांसद मंडल अध्यक्षों की सूची दें उन्हें ही घोषित कर दिया जाए. और तो और सांसद विधायक की मर्ज़ी से मंडल अध्यक्ष नहीं बदले जाएंगे.








