
डेस्क: उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहली बार भूपेंद्र चौधरी लखनऊ आए. प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ आज शताब्दी ट्रेन से पहुंचे. यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं नें उनका जोरदार स्वागत किया. उनके लखनऊ आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. उनके स्वागत में जगह जगह बीजेपी के झंडे और होर्डिंग्स लगाए गए हैं.लखनऊ पहुँचने के बाद भूपेंद्र चौधरी रथ से बीजेपी प्रदेश कार्यालय जा रहें हैं.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) August 29, 2022
➡BJP प्रदेश अध्यक्ष @Bhupendraupbjp लखनऊ पहुंचे
➡दिल्ली से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे भूपेंद्र चौधरी
➡BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
➡चारबाग रेलवे स्टेशन पर भूपेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत
➡चारबाग स्टेशन से BJP कार्यालय तक स्वागत कार्यक्रम.#Lucknow pic.twitter.com/rlWeM3I18L
आपको बता दें कि बीते साल तीन कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन के चलते भाजपा की छवि में जो डैमेज हुई थी, उसे सुधारने में भाजपा का यह राजनितिक फैसला बहुत अहम साबित हो सकता है. अगर 2024 केंद्रीय चुनावों की बात करें तो उत्तर प्रदेश से लोकसभा में 80 सीटें हैं. जातिगत समीकरण के लिहाज से भी भूपेंद्र चौधरी को यूपी भाजपा अध्यक्ष के रूप में चुना जाना बिल्कुल सटीक फैसला है. ऐसा भी माना जा रहा है कि पूर्वी यूपी की तुलना में भाजपा को पश्चिमी यूपी में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके पीछे इसी जाट नेता का करिश्मा रहा है.
बतादे कि भूपेंद्र चौधरी अभी तक पंचायती राज मंत्री है. छात्र जीवन के दौरान ही वे विश्व हिंदी परिषद से जुड़े और 1991 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. जिसके बाद 2006 में उन्हें मुरादाबाद का क्षेत्रीय मंत्री बनाया गया. और फिर 2012 में उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. 1999 में संभल से उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा लेकिन मुलायम सिंह से चुनाव हार गए. लेकिन पिछड़े समाज पर पकड़ मजबूत होने के चलते, भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा बनाये रखा. और प्रदेश में जब योगी सरकार बनी तब उन्हें पंचायती राज मंत्री का पद दिया.