डेस्क: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज पहली बार लखनऊ आए. यहां उनका स्वागत कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, रथ से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ के बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होनें मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हम लोग मेहनत से चुनाव लड़ते हैं. हम लोग पुराने कार्यकार्ता हैं. लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी नें कहा कि हम सभी साथ में मिलकर कार्य करेंगे. सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है.प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मोदी जी को फिर मिलेगा. बीजेपी को यहां तक लाने के लिए सबने संघर्ष किया है. मेरी पार्टी के नेतृत्व ने मेरे पर विश्वास किया. हमलोग हमेशा कार्यकर्ता की मेहनत पर चुनाव लड़तें हैं. मैं संगठन का पुराना कार्यकर्ता हूं.