
PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी दो दिन के लिए भूटान के दौरे पर है. आज उनके भूटान के आधिकारिक दौरे का आखिरी दिन है. पीएम मोदी ने आज थिम्फू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है. बता दें कि भूटान में बने इन अस्पतालों को भारत सरकार की मदद से बनाया गया है.

भूटान की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थिम्पू में पूर्व राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक ने द्विपक्षीय बैठक की.इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा कि हम अत्यंत आभारी हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त समय के बावजूद भूटान का दौरा किया है.

पीएम मोदी ने भारत रवाना होते हुए कहा, ‘दिल्ली के लिए रवाना होते समय हवाई अड्डे पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे मुझे छोड़ने आए. मुझे बहुत सम्मानित महसूस हुआ. भूटान की यह यात्रा काफी खास रही.मुझे राजा, प्रधानमंत्री तोबगे और भूटान की जनता से मिलने का अवसर मिला.