स्वाति मालीवाल मामले में बड़ा अपडेट, बिभव कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया

केजरीवाल के पीएस के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया था। आज यानी शनिवार को मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के आंख और पैर में चोट लगने की पुष्टि हुई है।

आम आदमी सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया है। पिछले दिनों स्वाति मालीवाल ने वीडियो जारी कर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था।

केजरीवाल के पीएस के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया था। आज यानी शनिवार को मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के आंख और पैर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

आतिशी ने स्वाति मालीवाल को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ना तो उनके कपड़े फटे और न ही कहीं चोट आईं। वह बिभव को लेकर अपशब्द कहती हैं। उनका आरोप झूठ है यह सबको पता है। वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं। 

Related Articles

Back to top button