Desk : उत्तर प्रदेश पुलिस का अजीब अजीब कारनामों से पुराना रिश्ता रहा है. आज यूपी पुलिस का एक और कारनामा प्रदेश के फतेहपुर से सामने आया है. यहां पर पुलिस ने 6 साल के बच्चे पर केस दर्ज किया है. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने बच्चे पर जान की धमकी देने का केस दर्ज किया है जो एक गैर जमानती धारा है. फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ये पुलिस का कारनामा सामने आया है. बच्चा कक्षा 1 का छात्र है जिसका नाम विनोद मिश्र है. उसके उपर पुलिस ने महिला को घर में घुसकर धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.
मामले को लेकर पीड़ित पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल पिता का कहना है कि ससुर के देहांत के बाद छात्र के पिता कमलेश कुमार मिश्र अपने ससुराल में ही रहते है. गांव की ही एक महिला सास का मकान खरीदना चाहती थी जिसका उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद महिला नें कमलेश कुमार मिश्र और उनके 6 साल के पुत्र विनोद मिश्रा के खिलाफ थाने में तहरीर दी. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों के उपर एफआईआर दर्ज कर लिया. ये पुरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
हांलाकि उत्तर प्रदेश पुलिस का कारनामों से पुराना रिश्ता रहा है. अब ये मामला सामने आया है जो सबको हैरान कर रहा है. पिता का कहना है कि बच्चे के खिलाफ धारा 406 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है. ये एक गैर जमानती धारा है. गौर हो कि इस धारा में अपराधी साबित होने के बाद 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. अब पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नही है.