
गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में तैनात सीनियर पासपोर्ट सुप्रिटेंडेंट दीपक चंद्रा के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि दीपक चंद्रा ने जुलाई 2018 से 2024 के बीच अपनी आय में 146.43 फीसद की वृद्धि की है।
सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर दीपक चंद्रा के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित उनके फ्लैट पर भी छापा मारा गया। इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने 60 लाख रुपये नकद, बैंक डिपोजिट की डिटेल, म्युचुअल फंड्स और संपत्तियों की खरीद के कागजात बरामद किए हैं।
इसके अलावा, दीपक चंद्रा के पटना में स्थित ठिकानों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की और उनसे संबंधित कई दस्तावेजों को जब्त किया। इन दस्तावेजों में LIC में निवेश और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी शामिल हैं। पिछले 6 सालों में दीपक चंद्रा की संपत्ति में 85 लाख रुपये की वृद्धि पाई गई है, जो कि उनके घोषित आय से कहीं ज्यादा है। सीबीआई अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।