मुरादाबाद में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 622 करोड़ के टर्नओवर वाली 67 फर्जी फर्मों का भंडाफोड़

मुरादाबाद में जीएसटी विभाग ने 67 फर्जी फर्मों का पर्दाफाश किया है। लकड़ी कारोबार के नाम पर मिठाई और कपड़े की दुकानों से 622 करोड़ का कारोबार दिखाया गया, जिसमें 95 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई।

जीएसटी विभाग ने मुरादाबाद में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 67 फर्जी फर्मों का भंडाफोड़ किया है, जिनके जरिए कुल 622 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया गया था। विभाग की जांच में सामने आया कि इन फर्मों के नाम मिठाई और कपड़े की दुकानों के थे, लेकिन असल में इनका संचालन लकड़ी व्यापारियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे किया जा रहा था।

95 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा

जांच में पता चला कि इन फर्मों के जरिए करीब 95 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई है। विभाग ने इस घोटाले को बेहद गंभीर मानते हुए 25 फर्जी फर्मों का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

फर्जी दस्तावेजों से बनवा रहे थे रजिस्ट्रेशन

लकड़ी कारोबार से जुड़े लोगों ने मिठाई और वस्त्र व्यापार की आड़ लेकर अलग-अलग नामों से जीएसटी पंजीकरण करवाया। इसके लिए आधार कार्ड, पते और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे।

जांच में तेजी, कई और नाम आ सकते हैं सामने

जीएसटी विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस घोटाले में और भी नाम शामिल हो सकते हैं, और आने वाले दिनों में कुछ बड़े चेहरों पर शिकंजा कस सकता है। जांच प्रक्रिया अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button