UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में अब तक 46 को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार कर 1841 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, भानु भास्कर व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रेम गौतम के निर्देशन में आगामी त्यौहार होली व लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, कौशाम्बी, चायल व सिराथू के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों पर टीमों का गठन कर अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी /बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

निर्देश के क्रम में गठित टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना व अन्य विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर दबिश देकर 46 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 1841 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया तथा मौके से 116.4 कुंटल लहन नष्ट कराया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी / गिरफ्तारी विवरण थानावार

1- थाना – मंझनपुर से तीन अभियुक्तों के पास 90 ली0 अवैध शराब बरामद

2- थाना – करारी से 2 अभियुक्तों के पास 105 ली० अवैध शराब बरामद

3- थाना – प० शरीरा से 8 अभियुक्तों के पास 345 ली0 अवैध शराब बरामद

4 – थाना – महेवाघाट से 7 अभियुक्तों के पास 87 ली0 अवैध शराब बरामद

5 – थाना – कौशाम्बी से 3 अभियुक्तों के पास 37 ली0 अवैध शराब बरामद

6 – थाना – सराय अकिल से 3 अभियुक्तों के पास 547 ली0 अवैध शराब बरामद

7 – थाना – पिपरी से 02 अभियुक्तों के पास 40 ली0 अवैध शराब बरामद

8 – थाना – चरवा से 01 अभियुक्त के पास 15 ली0 अवैध शराब बरामद

9 – थाना – संदीपनघाट से 1 अभियुक्त के पास 20 ली0 अवैध शराब बरामद

10 – थाना – कोखराज से 10 अभियुक्तों के पास 164 ली0 अवैध शराब बरामद

11 – थाना – सैनी से 4 अभियुक्तों के पास 211 ली0 अवैध शराब बरामद

12 – थाना – कड़ाधाम से 2 अभियुक्तों के पास 180 ली0 अवैध शराब बरामद

Related Articles

Back to top button