लखीमपुर खीरी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई…

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पीसीएफ के दो कर्मचारी, ठेकेदार से मांगे थे 70,000

Lakhimpur Kheri Bribery Case. लखीमपुर खीरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने प्रादेशिक सहकारी खाद्य भंडारण निगम (पीसीएफ) के दो कर्मचारियों, पटल सहायक अनिल वर्मा और गोदाम कीपर हिमांशु शेखर, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ठेकेदार ने की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार आनंद सिंह का खाद ढुलाई का 40 लाख रुपये का बिल प्रमाणित होना था। इसके लिए दोनों कर्मचारियों ने उससे 70,000 की रिश्वत की मांग की। परेशान होकर ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की।

छापेमारी और गिरफ्तारी

शिकायत के बाद शनिवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने पीसीएफ कार्यालय में छापा मारा। जैसे ही दोनों कर्मचारी रिश्वत की रकम ले रहे थे, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद आरोपियों को सदर कोतवाली ले जाया गया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस

एंटी करप्शन टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल जांच जारी है। इस कार्रवाई से पीसीएफ कार्यालय में भारी हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button