
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आ रहा है बता दें कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके चलते उनके समर्थकों की झड़प पुलिस के साथ भी हो गई। बता दें कि गिरफ्तारी की घटना सुबह हुई जब बलौदाबाजार पुलिस की टीम विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मामले की भनक पहले ही कांग्रेस के नेताओं को लग चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जब उनकी गिरफ्तारी हुई तब युवा कांग्रेस का प्रदर्शन और उग्र हो गया। इसी आक्रोश में कांग्रेस नेताओं ने रायपुर के राजीव गांधी चौक में गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला भी फूंका। बता दें कि बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस भी अलर्ट मोड में है। जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 100 से भी अधिक जवानों की तैनाती की गई है।
साजिशन परेशान करने का है आरोप
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस हमलावर है। आरोप लगाया जा रहा है कि सब कुछ बीजेपी के इशारे पर सुनयोजित ढंग से करवाया जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के इशारे पर पुलिस उन्हें बार-बार नोटिस देकर परेशान कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि, जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है। उनसे ये जबरन बोलने को कहा जा रहा है कि, देवेंद्र यादव 12 गाड़ियों में भरकर लोगों के साथ आए थे।
बयान नहीं कराउंगा दर्ज
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि अपने राजनीतिक काम छोड़कर बार-बार बलौदाबाजार बयान दर्ज कराने नहीं जाएंगे। मैंने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है और अगर जरूरत लगी तो मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। इसके अलावा अगर जरूरत लगी तो न्यायालय तक जाउंगा।









