
लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 2 आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल की सूची गुरुवार देर रात शासन द्वारा जारी की गई, जिसमें कई जिलों के एसडीएम, एडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती में परिवर्तन किया गया है।
अमित कुमार घोष को मिला अहम जिम्मा
1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। वे हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त सचिव पद से यूपी कैडर में वापस भेजा था। अमित कुमार घोष बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।
आईएएस दीक्षा जोशी की तैनाती में बदलाव
हरदोई में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी दीक्षा जोशी को मेरठ का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यह नियुक्ति भी इस सूची का एक अहम हिस्सा है।
18 PCS अधिकारियों की तबादला सूची
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें से कुछ प्रमुख नाम और नई तैनातियाँ इस प्रकार हैं:
- अमरेश कुमार – उप निदेशक, मंडी परिषद लखनऊ से एडीएम (प्रशासन), मथुरा
- दयानंद प्रसाद – अपर मेला अधिकारी, प्रयागराज से अपर निदेशक (प्रशासन), कृषि निदेशालय, लखनऊ
- अभिनव पाठक – विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला प्रयागराज से एसडीएम, आगरा
- आलोक गुप्ता – विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला से एसडीएम, कानपुर नगर
- सुनील कुमार झा – विशेष कार्याधिकारी, राजस्व परिषद लखनऊ से कुल सचिव, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, मेरठ
- नवनीत गोयल – एसडीएम, मेरठ से एडीएम (न्यायिक), महाराजगंज
- ज्ञानेंद्र नाथ – एसडीएम, शाहजहांपुर से एसडीएम, प्रयागराज
- पुष्पराज सिंह – अपर आयुक्त, प्रयागराज मंडल से सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
- सुमित सिंह – एसडीएम, मऊ से एसडीएम, अलीगढ़
- अंशिका दीक्षित – एसडीएम, अयोध्या से एसडीएम, बिजनौर
- संजय कुमार सिंह – एडीएम (वित्त एवं राजस्व), लखीमपुर खीरी से एडीएम (प्रशासन), मुजफ्फरनगर
- नरेंद्र बहादुर सिंह – एडीएम (प्रशासन), मुजफ्फरनगर से एडीएम, लखीमपुर खीरी
- अजीत कुमार सिंह – सचिव, विकास प्राधिकरण, प्रयागराज से महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ
- विनीता सिंह – प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से सचिव, विकास प्राधिकरण, प्रयागराज
- सिद्धार्थ चौधरी – एसडीएम, रायबरेली से एसडीएम, इटावा
- परितोष मिश्रा – एसडीएम, कुशीनगर से एसडीएम, अलीगढ़
- शैलेश कुमार दुबे – एसडीएम, संत कबीर नगर से एसडीएम, अमरोहा
- सुधीर कुमार – एसडीएम, अमरोहा से एसडीएम, संत कबीर नगर









