
सपा के पूर्व मंत्री ने लगाया कर्मचारियो पर अल्पसंख्यकों के वोट काटने का गम्भीर आरोप। धामपुर विधानसभा के 15 से 20 हजार अल्पसंख्यको के कट गए वोट। सपा नेताओं ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन।
यह मामला बिजनौर के धामपुर विधानसभा का है। दरसल, बिजनौर जिले के धामपुर विधानसभा के सपा नेताओं और पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान ने आज कलक्ट्रेट पहुंचकर धामपुर तहसील के अफसरों और बीएलओ की शिकायत की है कि धामपुर विधान सभा मे अफसरों ने सपा समर्थित पार्टी के वोटरों के 15 से 20 हजार वोट विधानसभा की वोटर लिस्ट से कटवा दिए है । वोट कटने की शिकायत आज जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा से की है । इसी से सम्बंधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है । आज सपा का एक डेलोगेशन डीएम से मिला और कटे वोट जुड़वाने की गुहार लगाई है। वही इस मामले की जांच कराये जाने की मांग व दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।