मुरादाबाद कमिश्नर के खिलाफ के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोला है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर मुरादाबाद कमिश्नर एके सिंह को हटाने की मांग की है। चुनाव आयोग्य को लिखे गए पत्र में सपा ने कहा कि मुरादाबाद कमिश्नर एके सिंह के रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा। सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर कमिश्नर एके सिंह को हटाने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2022 दिनांक 05 नवम्बर-2022 को घोषित कर दिया है। मुरादाबाद के वर्तमान मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह लम्बे समय तक रामपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं और पदोन्नत होकर मण्डलायुक्त के पद पर भी काफी समय से तैनात हैं, इसी मण्डल में जनपद रामपुर है।
ज्ञापन के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के समय आन्जनेय कुमार सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का आरोप लगा था इसकी शिकायत दिनांक 29 जनवरी 2022 को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से पत्र संख्या-2204 दिनांक 29 जनवरी 2022 द्वारा आन्जनेय कुमार सिंह को स्थानान्तरित कराने की मांग की गई थी। रामपुर लोकसभा उपचुनाव के समय भी आन्जनेय कुमार सिंह रामपुर के मण्डलायुक्त के पद पर थे और अब 37-रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2022 होने जा रहा है, मुरादाबाद मण्डल से बिना इनको हटाये स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, भयमुक्त चुनाव सम्भव नहीं है।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए मुरादाबाद के मण्डलायुक्त श्री आन्जनेय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौपने गए प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य है सर्वश्री के0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 हरिश्चन्द्र सिंह यादव एवं राधेश्याम सिंह यादव।