चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं हर पार्टी अपने अपने तरीके से वोटर्स को लुभाने के लिए नए नए पैतरे अपना रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए करोड़ों युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। युवा न्याय के टैग के साथ कांग्रेस अध्यक्ष की इस पोस्ट में लिखा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही, देश के युवाओं को भर्ती भरोसा देकर, एक नए रोजगार रिवोल्यूशन की शुरुआत होगी। आज कांग्रेस पार्टी इस देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा कर रही है। इस पोस्ट में पांच भाग दिए गए हैं।
युवा न्याय
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 7, 2024
2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही, देश के युवाओं को भर्ती भरोसा देकर, एक नए ROZGAR REVOLUTION की शुरुआत होगी।
आज काँग्रेस पार्टी इस देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा कर रही है, जिसके 5 प्रमुख बिंदु हैं –
भर्ती भरोसा
· कांग्रेस की यह गारंटी देश…
भर्ती भरोसा
खड़गे की पोस्ट के पहले भाग में युवाओं को भर्ती का भरोसा दिया है। कांग्रेस की यह गारंटी देश के युवाओं के लिए हैं, जिसमे सबसे पहले हम सभी युवाओं को भर्ती भरोसा की गारंटी देते हैं। जिसके तहत केंद्र सरकार में 30 लाख के क़रीब सभी ख़ाली पदों को भरा जाएगा। पेपर होने से लेकर भर्ती तक की एक टाइमलाइन तय होगी।
पहली नौकरी पक्की
डिग्री होने के बाद भी देश का हर दूसरा युवा बेरोज़गार है। उनके पास सही अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग नहीं है। कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि हम एक नया ” राइट टू अप्रेंटिसशिप ” क़ानून लाकर हर 25 साल से कम आयु के डिप्लोमा या डिग्री रखने वाले युवाओं को सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग देंगे। सभी अप्रेंटिसशिप को साल भर में 1 लाख रुपये यानी कि ₹8,500 महीना की सहायता राशि दी जाएगी।
पेपर लीक से मिलेगी मुक्ति
खड़गे की पोस्ट के तीसरे भाग में पेपर लीक को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया है। उसमें लिखा है कि आज देश में ऐसे हालात हैं कि सालों तक भर्ती नहीं निकलती, भर्ती निकलती है, तो पेपर नहीं होता। जब पेपर होता है, तो पेपर लीक हो जाता है। आप सोचिए गाँव और छोटे शहरों के बच्चे पढ़ने के लिए शहर आते हैं। उनके माता पिता सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी भर की पूँजी लगा देते हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती हैं कि हम नया क़ानून लाकर पेपर लीक पर रोक लगाएँगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि सारे एग्जाम निष्पक्ष तरीक़े से कराएं जाएं। जिससे युवाओं की सालों-साल की मेहनत बेकार ना जाए। इससे हर साल करोड़ों युवाओं का भविष्य बेहतर होगा। उनका सही समय पर पेपर होगा, सही तरह से भर्ती हो और उनके और उनके परिवार का विकास होगा।
GIG ECONOMY में सामाजिक सुरक्षा
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लाखों लोगों से मुलाक़ात की। वो ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक, कारपेंटर, डिलीवरी वालों, टैक्सी ड्राइवर समेत बहुत से लोगों से मिले। उन्होने उनका दुख-दर्द साझा किया, उनकी परेशानियाँ सुनी। जाना कि वो अपने गाँव से मीलों दूर शहरों में किन मुश्किल पारस्थिति में काम कर रहे हैं। उन्हें क्या-क्या दिक़्क़तें हैं, उनका वेतन कितना कम हैं, ये सभी बातें उन्होंने सुनी और समझी। इसी के बाद कांग्रेस की राजस्थान सरकार इन सभी लोगों की भलाई के लिए सामाजिक सुरक्षा का क़ानून लाई। उसी तर्ज़ पर कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि ऐसे करोड़ों युवा जो इनफार्मल तरीक़े से नौकरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन पाल रहे हैं उनके हम Gig Economy में सामाजिक सुरक्षा और Working Conditions के लिए नया क़ानून लेकर आएँगे।
युवा रोशनी
युवा रोशनी के तहत 5 हज़ार करोड़ की राशि से एक FUND बनाया जाएगा जिसे देश के सभी ज़िलों में बाँटा जाएगा। कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है कि इस FUND को 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं को अपना ख़ुद का व्यवसाय – Startup शुरू करने के लिए दिया जाएगा। ये सभी व्यवसाय आप सभी युवाओं के लिए होंगे, इनसे लाखों नौकरियों और पैसा बनेगा।