
पान मसाला और गुटखा प्रचार मामले में कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार के बाद अब कई क्रिकेटर्स को भी नोटिस जारी किया है। पद्मश्री, पद्मभूषण, लेने वाले फिल्म स्टार्स के द्वारा पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर करने वाले ने अब क्रिकेटर्स को भी legal नोटिस भेजा है।
कोर्ट ने पान मसाला और गुटखा प्रचार मामले में कपिल देव सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को लीगल नोटिस भेजी है। इसके साथ ही 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। क्रिकेटर्स के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान, टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन को भी लीगल नोटिस भेजा गया है।
नोटिस का जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर याचिका में क्रिकेटर्स व अन्य फिल्म स्टार्स को भी पार्टी बनाया जाएगा। बता दें कि क्रिकेटर्स द्वारा पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई थी। याचिका में अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार, अजय देवगन को पार्टी बनाया गया था।









