
मुंबई. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक ( Paytm Payments Bank) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नए कस्टमर ( New Customer) जोड़ने पर रोक लगा दी है। इसी बीच एक आरबीआई के तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए कुछ शर्तें निर्धारित करेगी।
बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध बैंक द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाया गया है। वहीं इस मामले पर पेटीएम (Paytm) की तरफ से सफाई दी गई है। उसने कहा कि कस्टमर अभी भी UPI सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। कस्टमर्स ने जितना जमा किया है वह भी पूरी तरह सुरक्षित है।
इसके साथ ही आरबीआई ने भुगतान बैंक से अपने सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली (IT System) की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है। बता दें, आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाया गया प्रतिबंध चीनी कंपनियों को डाटा लीक करने की खबर के बाद ये बड़ा कदम उठाया है।