
RBI सर्वे में खुलासा: अब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे देश भेज रहे हैं सबसे ज्यादा रेमिटेंस
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताजा रेमिटेंस सर्वे में सामने आया है कि वर्ष 2023-24 में भारत को मिलने वाले कुल रेमिटेंस का आधे से अधिक हिस्सा अब अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों से आ रहा है। यह पहली बार है जब खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों को इन राष्ट्रों ने पीछे छोड़ दिया है।
खाड़ी देशों से गिरा रेमिटेंस, कई कारण जिम्मेदार
कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक मंदी के चलते वहां नौकरी की कटौती और वेतन में गिरावट देखी गई।
“सौदीकरण” (Saudisation) जैसी राष्ट्रीयकरण नीतियों ने विदेशी श्रमिकों के लिए नौकरियों के अवसर कम कर दिए।
भारत के सामने नए अवसर और नई चुनौतियाँ
यह बदलाव भारत को प्रवासी भारतीयों की कमाई को विकास में लगाने का मौका देता है।
लेकिन यह भारत की प्रवासन नीति, आर्थिक दिशा और विदेशी भारतीयों की सुरक्षा व अधिकारों से जुड़े अहम सवाल भी खड़े करता है।