Desk: उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव होनें जा रहे है. मंत्री बनें कई पदाधिकारी संगठन का पद छोड़ेंगे. इन सबको समय समय पर संगठन की कई जिम्मेदारियां दी गई है. अब उनमें से कई मंत्री सरकार में शामिल हो गए है. चुकी भाजपा में एक परम्परा है कि एक व्यक्ति एक ही पद पर रह सकता है. जिसको देखते हुए कई बदलाव संभव है. पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रहीं बेबी रानीमौर्य, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा भी पद छोड़ेंगे, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह संगठन का पद छोड़ेंगे. ये सभी चेहरे अब योगी सरकार में मंत्री मंडल के हिस्सा हैं. अब ये सभी अपने पार्टी के संगठन के पद से त्यागपत्र देंगे.
दरअसल 2022 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही पार्टी मे बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. पूर्व की तरह ही ये संभावना जताई जा रही थी कि जिन लोगों के पास दोहरी जिम्मेदारी है उनसे उनके संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त कर उनको सिर्फ मंत्रालय की जिम्मेदारी ही रखी जाए. आपको बता दें कि 2019 लोक सभा चुनाव के बाद भी पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में परिवर्तन किया गया था.
गौर हो कि अमित शाह नें जब गृह मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया तो उन्हें तत्कालीन संगठन पद राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से त्याग पत्र देना पड़ा था. इसी के साथ 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद जब भाजपा नें सरकार बनाई तो तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या नें अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब रिक्त हुए पदों को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है. आनें वाले 2024 के लोक सभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नए चेहरे पर मुहर लगाई जाएगी. इन रिक्तियों को लेकर पार्टी दफ्तर में बैठकों का सिलसिला जारी है.