डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा दावा, बोले 24 में 80 की 80 सीटों पर खिलेगा कमल, अखिलेश दिन में देख रहे सपने

लखनऊ : बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने इसके लिए सभी मंत्री नेताओं और सांसदों की ड्यूटी लगा दी है. बीजेपी की चुनावी तैयारियों पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने भारत समाचार से बात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा की महाजनसंपर्क अभियान के तहत हम लोग लाखों लोगों तक पहुँचे रहे है.

डिप्टी सीएम ने बड़ा दवा किया और कहा की 24 के चुनाव में 80 की 80 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है. सपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सच्चाई से वाक़िफ़ नहीं है वो लोग ज़मीन पर नहीं हैं इसलिए उन्होंने अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बने इस की होर्डिंग लगायी है.समाजवादी पार्टी का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विपक्ष तैयार रहे या न रहे उससे हमें कोई फ़र्क नहीं पड़ता. राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस व विपक्ष मुद्दों को लेकर तैयार नहीं था लेकिन उसको बनवाया गया है. माफ़ियाओं पर कार्यवाही करके उनके क़ब्ज़े से ज़मीन को मुक्त कराकर गरीबों के सर पर छत देने का काम हमारी सरकार ने किया है और हमारा मक़सद है कि जितने भी माफ़िया है उनकी ज़मीनों को मुक्त कराकर गरीबों के लिए मकान बनवा कर ग़रीब को छत दी जाये.

Related Articles

Back to top button