
डिजिटल डेस्क- जापान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए. इस भूकंप के आते ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.भूकंप की वजह से बड़ी आबादी प्रभावित हुई है.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है.
विदेशी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक नए साल पर महसूस किए गए भूकंप के झटके टोक्यो और कांटो इलाके में महसूस किए गए. भूकंप के बाद सुनामी को लेकर भी चिंजा जाहिर की गई है. सुनामी की चेतावनी जारी करने के बाद इशिकावा, निगाता, टोयामा और यामागाटा प्रांतों के तटीय क्षेत्रों को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए कहा गया है.
बता दें कि भूकंप के बाद सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. जापान में भूकंप कितना चिंताजनक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 33 हजार से अधिक घरों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है. इसके अलावा संवेदनशील और चिंताजनक मंजर के बीच भारतीय दूतावास की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.









