
Desk: केंद्र सरकार की आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सरकार नें जातियों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया. केंद्र सरकार नें उत्तर प्रदेश की गोंड जाति को एसटी में शामिल करने का फैसला लिया है. साथ ही मोदी कैबिनेट नें गोंड की 5 उपजातियों को भी एसटी में शामिल करने की बात कही है. प्रदेश में 13 जिलों की गोंड जातियां एसी से एसटी में शामिल होंगी. दरअसल इससे पहले इन 13 जिलों की गोंड जातियां एससी यानी अनुसुचित जाति में थी इसी के साथ गोंड की उप जातियों को भी एससी यानी कि अनुसूचित में रखा गया था.
दिल्ली
— भारत समाचार (@bstvlive) September 14, 2022
➡मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
➡गोंड की 5 उपजातियां ST में शामिल की गईं
➡यूपी की गोंड जाति ST में शामिल की गई
➡गोंड की 5 उपजातियां भी ST में शामिल
➡13 जिलों में गोंड जाति SC से ST में शामिल
➡अनुसूचित जनजाति में शामिल हुई गोंड जाति#Delhi #BREAKING pic.twitter.com/kxo0pHpbIq
अब केंद्र सरकार नें कैबिनेट में फैसला लेते हुए यूपी के 13 जिलों की गोंड जातियों को एससी से उठाकर एसटी यानी कि अनुसूचित जाति से उठाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल कर दिया है. गोंड के साथ गोंड की पांच उप जातियों को भी एसटी में शामिल कर दिया गया है. गोंड जाति के साथ गोंड की उप जाति धुरिया, ओझा, नायक, पठारी और राजगोंड को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर दिया गया है.
केंद्र सरकार का ये फैसला तब आया है जब आनें वाले कुछ महीने बाद ही देश में लोकसभा के चुनाव है, उत्तर प्रदेश इस चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाला राज्य है. सरकार नें इस बात को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट नें उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले पर लोक लगा दी थी जिसमें कहा गया था कि ओबीसी की 18 जातियों को एससी में शामिल किया जाए.