देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कोरोना को लेकर DDMA की बैठक में यह फैसला लिया गया। दिल्ली में सभी प्राइवेट,सरकारी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी ऑफिसो में 50% कर्मचारियों को ही ऑफिस आने की इजाजत होगी। डीडीएमए कोरोना संक्रमण को लेकर एक गाइडलाइन भी जारी करेगा।
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर आने का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। वही, बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए केस सामने आएं है। कोरोना से 24 घंटे में 124 मरीजों की मौत के मामले भी सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,71,830 पहुंच गई है। कोरोना से अब तक देश में कुल 4,82,017 मौतें हुई।