भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे का मामले में ललित श्रीवास्तव समेत 15 पर FIR

लखनऊ के सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे का मामले में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर दिखा है. भारत समाचार पर प्रमुखता से चलाए जाने के बाद से असर देखने को मिला है. सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे के मामले पर ललित श्रीवास्तव समेत 15 पर एफआईआर दर्ज हुई है.

Desk : लखनऊ के सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे का मामले में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर दिखा है. भारत समाचार पर प्रमुखता से चलाए जाने के बाद से असर देखने को मिला है. सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे के मामले पर ललित श्रीवास्तव समेत 15 पर एफआईआर दर्ज हुई है. ललित श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी अवैध कब्जे की FIR हुई है. वहीं तत्कालीन DIOS उमेश त्रिपाठी पर भी FIR दर्ज की गई है.

गौर हो कि लखनऊ में क्रेस्चियन सोसाइटी का स्कूल ये पर इन सभी नें कब्जा जमाया हुआ था. फर्जी कागजात और गुंडई के सहारे कब्जा किया था इसकी खबर को भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद से इन सभी पर कार्रवाई हुई है. फर्जी पेपर बनाने में ललित और उमेश त्रिपाठी शामिल थे. ललित और उमेश समेत 15 पर एफआईआर दर्ज हुआ है. लखनऊ क्रिस्चियन स्कूल कब्जाने का हैरतअंगेज मामला है. ललित श्रीवास्तव पहले भी धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन परिषद में कांड किया था. धोखाधड़ी की FIR दर्ज लेकिन गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई है.

गौर हो कि कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कॉलेज में क्लास 6 से 12वीं तक पढ़ाई होती है. एक जुलाई से कॉलेज पर ताला लगा दिया गया था. आरोप है कि कॉलेज परिसर पर माफिया ने कब्जा करके नया स्कूल खोल दिया है. इस बीच शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों की छुट्टियों 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी.

Related Articles

Back to top button