Desk : लखनऊ के सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे का मामले में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर दिखा है. भारत समाचार पर प्रमुखता से चलाए जाने के बाद से असर देखने को मिला है. सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे के मामले पर ललित श्रीवास्तव समेत 15 पर एफआईआर दर्ज हुई है. ललित श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी अवैध कब्जे की FIR हुई है. वहीं तत्कालीन DIOS उमेश त्रिपाठी पर भी FIR दर्ज की गई है.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) August 2, 2022
➡भारत समाचार की खबर का बड़ा असर
➡लखनऊ के सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे का मामला
➡भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
➡ललित श्रीवास्तव समेत 15 पर एफआईआर दर्ज
➡ललित श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी अवैध कब्जे की FIR
➡तत्कालीन DIOS उमेश त्रिपाठी पर भी FIR#Lucknow pic.twitter.com/LFeEsrHd5d
गौर हो कि लखनऊ में क्रेस्चियन सोसाइटी का स्कूल ये पर इन सभी नें कब्जा जमाया हुआ था. फर्जी कागजात और गुंडई के सहारे कब्जा किया था इसकी खबर को भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद से इन सभी पर कार्रवाई हुई है. फर्जी पेपर बनाने में ललित और उमेश त्रिपाठी शामिल थे. ललित और उमेश समेत 15 पर एफआईआर दर्ज हुआ है. लखनऊ क्रिस्चियन स्कूल कब्जाने का हैरतअंगेज मामला है. ललित श्रीवास्तव पहले भी धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन परिषद में कांड किया था. धोखाधड़ी की FIR दर्ज लेकिन गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई है.
गौर हो कि कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कॉलेज में क्लास 6 से 12वीं तक पढ़ाई होती है. एक जुलाई से कॉलेज पर ताला लगा दिया गया था. आरोप है कि कॉलेज परिसर पर माफिया ने कब्जा करके नया स्कूल खोल दिया है. इस बीच शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों की छुट्टियों 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी.