
उत्तराखंडः हरिद्वार में सफाई के लिए रोबोट की व्यव्स्था की जा रही है। सीवरेज मैनहोल की सफाई करने में सफाई कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं को देखते हुए केरल की स्टार्टअप कंपनी ने एक रोबोट बनाया है जिसका आज उद्घाटन हुआ है। इस मसीन से सफाई भी अच्छी तरीके से होगी।
धर्मनगरी हरिद्वार में सफाई कर्मचारियों को अब जान जोखिम में डालकर सीवरेज मैनहोल की सफाई नहीं करनी पड़ेगी। नालों की सफाई करते हुए कई सफाई कर्मियों की मौत दम घुटने से हो जाती थी। अब रोबोट के जरिये सीवरेज के मैनहोल की सफाई बहुत जल्द हो सकती है। रोबोट को केरल की स्टार्टअप कंपनी के द्वारा बनाया गया है, आज इसका उद्घाटन पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा किया गया।
रोबोट में 36 कैमरे लगे है जो सीवर लाइन के भीतर गहराई तक जाकर सही लोकेशन पता कर सकते है। रोबोट की ऑटोमेटिक भुजाए 80 फिट गहराई तक जाकर फंसे कचरे को खींचकर बाहर भी निकाल सकती है, इसकी भुजाएं पानी और हवा के प्रेशर से कचरे को डि-चोक भी कर सकती है। इसके उपयोग से सफाई कर्मियों को सीवरेज लाइन में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक का कहना है कि नाले की सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी को अंदर जाना पड़ता था, जिससे उनको जान का खतरा बना रहता था। इस मशीन के आने से उन्हें नाले में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सफाई भी अच्छी तरीके से होगी।









