आज से बड़ा मंगल शुरू, करें ये काम, बरसेगी बजरंगबली की कृपा

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज से शुरू हो रहा  है. मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी पहली बार भगवान राम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को मिले थे. बस, तभी से यह मान्यता है कि इस माह के सभी मंगलवार शुभ होते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार 4 बड़े मंगल पड़ने वाले हैं . पहला बड़ा मंगल आज है, बाकी तीन - 4 , 11 और 18 जून को पड़ेंगे । 

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज से शुरू हो रहा  है. मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी पहली बार भगवान राम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को मिले थे. बस, तभी से यह मान्यता है कि इस माह के सभी मंगलवार शुभ होते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार 4 बड़े मंगल पड़ने वाले हैं . पहला बड़ा मंगल आज है, बाकी तीन – 4 , 11 और 18 जून को पड़ेंगे । 

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है.  हनुमान जी को उनके भक्तों द्वारा पवनपुत्र, केसरीनंदन जैसे प्रिय नामों से पुकारा जाता है. ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार का काफी महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी अपने भक्तजनों पर विशेष कृपा बरसाते हैं।

मंगलवार को करें ये काम बजरंगबली बाबा का बरसेगा आशीर्वाद :

सभी भक्तजनों को यह पता ही होगा कि हनुमान जी श्री राम के परम भक्त थे. आज के दिन श्री राम का पाठ करना, उनके नाम का सुमिरन करना सभी भक्तजनों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा. 

आज के दिन सुंदरकांड का  पाठ करने से सारी बाधाएं समाप्त होती हैं व घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जी को जैस्मिन का तेल, सिंदूर और चोला चढ़ाना आज के दिन काफी लाभकारी साबित होता है. 

शाम को मंदिर जाकर इच्छानुसार मीठे का भोग लगाने से बजरंगबली का आशीर्वाद सदैव बना रहने की भी मान्यता है.

Related Articles

Back to top button