उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने हाल में 6 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची अचानक जारी कर सियासी दलों में भूचाल ला दिया था। कांग्रेस से लेकर बीजेपी में खलबली मच गई थी। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी भी उपचुनाव की 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर तैयारियों में लगी हुई है ।
इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक कल यानि की रविवार को दिल्ली में आयोजित होने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में यूपी उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी । यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में आयोजित होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल होंगे, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में शामिल होंगे, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल बैठक में शामिल होंगे ।
वहीं उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या को भी दिल्ली बुलाया गया है। ये दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में शामिल हो सकते है।