
यूपी केबिनेट की आज लोकभवन में बड़ी बैठक होनी है। यह बैठक 11.30 बजे होगी। इस बैठक में कई प्रस्ताओं पर मुहर लग सकती है।
यूपी केबिनेट की आज लोकभवन में बैठक होगी जिसमें कई प्रस्ताओं पर मुहर लगने की उम्मीद है। इस बैठक में शिक्षा सेवा चयन आयोग समेत मानसून सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों के मसौदों को मंजूरी मिल सकती है। इस बैठक में रक्त संबंध में रजिस्ट्री स्टांप में छूट, धान खरीद नीति सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी।









