
दिल्ली- PM मोदी देश के अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे. बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम की ये बैठक होने वाली है. बजट से पहले हर सेक्टर से सुझाव PM मोदी लेंगे.
बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी शामिल होंगे. बता दें कि 23 जुलाई को लोकसभा में आम बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 11, 2024
➡अर्थशास्त्रियों के साथ PM मोदी की बैठक
➡बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम
➡बजट से पहले हर सेक्टर से सुझाव लेंगे PM मोदी
➡बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी होंगे शामिल
➡23 जुलाई को लोकसभा में पेश होगा आम बजट
➡वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण… pic.twitter.com/T2Oqk3eiQo
पीएम मोदी की इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान मुख्य रूप से आम बजट के प्रावधानों के जरिए विकसित भारत का रोडमैप तैयार करने और निवेश हासिल करने के लिए आर्थिक सुधार की रफ्तार तेज करने और मध्य-निम्न मध्यवर्ग को राहत देने के उपायों पर बातचीत होगी.
बता दें कि मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.आम बजट के जरिए सरकार की इच्छा विकसित भारत का रोडमैप तैयार करने की है. इसके लिए विशेषकर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विशेष प्रयास की जरूरत है. बैठक में पीएम विकसित भारत के रोडमैप पर भी विशेषज्ञों के सुझाव जानेंगे.









