सुरक्षाबलों से हुई बड़ी चूक, ग्रामीणों को उग्रवादी समझकर की फायरिंग!, 12 लोगों की हुई मौत…

नागालैंड के मोन इलाके से सुरक्षाबलों द्वारा एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरसल, यहा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां कथिततौर पर सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को उग्रवादी समझकर उन पर गोलियां चला दीं। इस घटना में तकरीबन 12 ग्रामीणों की मौत हो गई। यह सभी ग्रामीण म्यांमार से सटे गांव ओटिंग में थे। वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने शांति की अपील की। इसी के साथ इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। इस घटना में सुरक्षाबल के एक जवान की भी मौत की खबर है।

खबरों के अनुसार तिरु-ओटिंग रोड पर गुप्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने डेरा डाल रखा था। इसी बीच ग्रामीण उधर से आ गए। आरोप है कि सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को उग्रवादी समझकर उन पर गोलियां बरसा दीं। इसके चलते कई लोग घायल हो गएं। सुरक्षाबलों की ओर से की गई इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। जिसके बाद उन्होंने सुरक्षाबलों का घेराव कर उनकी गाड़ी में आग लगा दी। सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान फायरिंग भी की जिसमें कई लोग घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button