
दंतेवाड़ा- जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने डीआरजी बल पर आईईडी से विस्फोट कर दिया. इस हमले में 10 जवान और 1 चालक के शहीद होने की खबर है. जानकारी के अनुसार यह हमला तब हुआ जब डीआरजी बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे थे. इस बड़ी घटना के बाद छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं हैं. घटना स्थल वाले पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और नक्सलियों की तलाश जारी है.

#WATCH हमने एक सूचना पर अभियान चलाया था। अभियान पूरा करने के बाद टीम जब वापस लौट रही थी कि तभी वाहन IED की चपेट में आ गया। वाहन में 10 DIG (जिला रिजर्व गार्ड) जवान थे और एक वाहन चालक था। शहीद जवानों के शवों को वापस लाया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव… pic.twitter.com/5sesiXZx8W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने 11 जवान के शहीद होने की समाचार को बेहद दुखद बताया है. सीएम ने कहा कि हम सब प्रदेशवासी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के साथ इस दुःख में साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें!