Big News: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में बड़ा हादसा,CM ने लिया हादसे का संज्ञान,मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे…

CM ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. CM योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

हाथरस- उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में बहुत बड़ा हादसा हो गया. भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ मच गई.स्थिति ऐसी हो गई कि लोगों को बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया.

अब तक 27 लोग मारे जा चुके हैं जिनके लाशें एटा जिला हॉस्पिटल पहुंची है. राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि कर दी है.मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.

बता दें कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती हैं घटना दोपहर के पहले की है लेकिन लखनऊ में ट्रांसफर पोस्टिंग में ब्यस्त डीजीपी मुख्यालय को इसकी भनक काफी बाद में लगी. CMO की ओर से भी कहा गया कि पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टरों को अलर्ट किया है. हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.सीएम योगी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है. अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर जांच करेंगे.घटना के कारणों की कमेटी जांच करेगी.ADG आगरा,कमिश्नर अलीगढ़ घटना की जांच करेंगे.

सबसे जरुरी बात ये कि CM ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. CM योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है.

Related Articles

Back to top button