NEW YEAR से पहले लोगों को बड़ी खुशखबरी, देशभर में LPG सिलेंडर का दाम हुआ सस्ता !

देशभर में एक जनवरी 2024 से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़े बदलाव किए गए है. आज यानी 22 दिसंबर 2023 को देशभर में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में भारी गिरावट हुई है. जिससे सिलेंडर का दाम सस्ता हुआ है. ऐसे में नए साल से पहले लोगों के लिए खुशखबरी है.

New Delhi: देशभर में एक जनवरी 2024 से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़े बदलाव किए गए है. आज यानी 22 दिसंबर 2023 को देशभर में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में भारी गिरावट हुई है. जिससे सिलेंडर का दाम सस्ता हुआ है. ऐसे में नए साल से पहले लोगों के लिए खुशखबरी है. देश के कई राज्यों मे एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए है. राजधानी दिल्ली से लेकर पटना तक एलपीजी सिलेंडर के दाम 39.50 रुपये कम हुआ है. लेकिन आपकों बता दें कि कंपनी ने बस 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर यानी की कमर्शियल सिलेंडर में सस्ता हुआ है. जबकी घरेलू सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. देशभर में घरेलू सिलेंडर के रेट अभी स्थिर हैं.

बता दें कि नए साल से पहले ही लोगों को लिए बड़ी खुशखबरी है. ऐसे में हर महीने की एक तारीख को देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट किए जाते हैं. लेकिन आज 22 दिसंबर को Indian Oil ने एलपीजी सिलेंडर के रेट को रिवाइज कर दिया गया है. आज 22 दिसंबर से दिल्ली में इंडेन (Indane) कमर्शियल सिलेंडर 1757 रु की रेट से मिलेगा. यह रेट आज से लागू कर दिया गया हैं. जबकी इससे पहले दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 1796.50 रुपये की रेट में मिल रहा था. जबकी कोलकता में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर पहले 1908.00 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब सस्ता होकर 1868.50 रुपये हो गया है. तो वहीं मुंबई में पहले 1749.00 रुपये से 39.50 कम करके 1710.00 रुपये कर दिया गया है. चेन्नई में 1968.50 रुपये से अब सस्ता करके 1929.00 रुपये कर दिया गया है. जानिए आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर लेटेस्ट रेट क्या है?

  • शहर ———— लेटेस्ट रेट———पहले का रेट

दिल्ली ——–1757.00 रुपये ——-1796.50 रुपये

कोलकाता ——-1868.50 रुपये ——-1908.00 रुपये

मुंबई ——–1710.00 रुपये ——–1749.00 रुपये

चेन्नई ———1929.00 रुपये ——–1968.50 रुपये

वहीं घरेलू सिलेंडर के कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देशभर में दिसंबर 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़ा हुआ था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के जानकारी के अनुसार घेरलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 14.2 किलो के दाम 903 रुपये है. जानिए. इन शहर में घरेलू सिलेंडर लेटेस्ट रेट क्या है?

  • घरेलू सिलेंडर की कीमत शहर लेटेस्ट रे
  • दिल्ली 903 रुपये
  • कोलकाता 929 रुपये
  • मुंबई 902.50 रुपये
  • चेन्नई 918.50 रुपये

Related Articles

Back to top button