कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, ब्रेन संक्रमण पूरी तरह खत्म

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ब्रेन को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है। राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में संक्रमण को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। । AIIMS में वेंटिलेटर पर भर्ती राजू श्रीवास्तव के सभी ऑर्गन सही तरह से काम कर रहे हैं।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। डॉक्टरों के अनुसार उनके ब्रेन को छोड़कर पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है। राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में संक्रमण को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। AIIMS में वेंटिलेटर पर भर्ती राजू श्रीवास्तव के सभी ऑर्गन सही तरह से काम कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव को होश आने में आने में अभी समय लग सकता है।

पिछले 14 दिनों से दिल्ली AIIIMS में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।  एम्स के न्यूरोलॉजी हेड डॉ. पद्मा श्रीवास्तव की देखरेख में एक्सपर्ट फीजियोथेरेपिस्ट की टीम राजू श्रीवास्तव की बॉडी का इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को न्यूरो फीजियोथेरेपी देनी शुरू कर दी है।

डॉक्टर्स के मुताबिक राजू की सेहत की ग्रोथ धीमी है, लेकिन उनके बॉडी के सभी ऑर्गन बिल्कुल सही काम कर रहे। डॉक्टर्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के दिमाग के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन न पहुंचने से वह होश में नहीं आ पा रहे हैं। हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को करीब 20 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाई थी। डॉक्टरों के अनुसार राजू के ब्रेन के बाकी 2 हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई ठीक है।

Related Articles

Back to top button