UP Board Exam 2025 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूपी बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा शिड्यूल जारी किया.
आपको बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी. ऐसे में 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दी है. और प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर, जनवरी माह में होंगी. यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जहां 10वीं (High School) में 2740151 परीक्षार्थी, तो वहीं (Intermediate) 12वीं में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ऐसे में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कसी, बोर्ड मुख्यालय मंडल, राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं.