
दिल्ली- लखीमपुर खीरी कांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है.पूर्व मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत को पूर्ण माना है.लखीमपुर खीरी हिंसा का आरोपी आशीष मिश्रा है.ट्रायल कोर्ट को सुनवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए है.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा मामले पर?
कोर्ट ने कहा कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंतरिम आदेश को पूर्ण बनाया गया है. हमें सूचित किया गया है कि 117 गवाहों में से सात की अब तक जांच की जा चुकी है. हमारे विचार में मुकदमे की कार्यवाही में तेजी लाने की जरूरत है. हम ट्रायल कोर्ट को निर्देश देते हैं कि लंबित मामलों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता तय करें.









