कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, बताया- यूपी को कब तक मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष !

मोदी सरकार के 8 साल को लेकर बीजेपी के जश्न पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है अगर कुछ करना है तो वह भारत की जनता से हाथ जोड़कर सरकार को माफी मांगनी चाहिए.. मोदी सरकार में सबसे ज्यादा महंगाई रही महिलाओं की नौकरी चली गई.. पेट्रोल-डीजल लगातार 100 के ऊपर बिकता रहा।

report by : Swati Pathak

मोदी सरकार के 8 साल को लेकर बीजेपी के जश्न पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है अगर कुछ करना है तो वह भारत की जनता से हाथ जोड़कर सरकार को माफी मांगनी चाहिए.. मोदी सरकार में सबसे ज्यादा महंगाई रही महिलाओं की नौकरी चली गई.. पेट्रोल-डीजल लगातार 100 के ऊपर बिकता रहा।

वहीं उत्तर प्रदेश में पेश होने वाले बजट पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में कुछ खास नहीं रहा नौकरी से कोई मतलब नहीं विकास से कोई मतलब नहीं सिर्फ पुराने एजेंडे पर बीजेपी लौटी है बुलडोजर से काम हो रहा है हम प्रतीक्षा करेंगे कि हो सकता है नया जनादेश के बाद कुछ बेहतर उत्तर प्रदेश के बजट में इस बार देखने को मिले। वहीं उत्तर प्रदेश का अगला कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा इसका जवाब देते हुए  प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर लगातार प्रियंका गांधी बातचीत कर रही हैं और जल्दी उत्तर प्रदेश को कांग्रेस का अध्यक्ष भी मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button