
Desk : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नागपुर में हुई हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि औरंगज़ेब और अन्य मुग़ल आक्रमणकारियों का महिमामंडन न तो महाराष्ट्र में बर्दाश्त किया जाएगा और न ही उत्तर प्रदेश में। मौर्य ने कहा कि हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए दोनों राज्य तैयार हैं और महाराष्ट्र सरकार इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर अखिलेश यादव के मन में सचमुच छत्रपति शिवाजी के लिए सम्मान है, तो उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि औरंगज़ेब का महिमामंडन करने वाले अबू आजमी आज भी उनकी पार्टी में क्यों हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में अब तक अबू आजमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो यह दर्शाता है कि यह पार्टी अभी भी घटिया और घिनौनी राजनीति में विश्वास रखती है।
केशव मौर्य ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने महाकुंभ में लगातार सवाल उठाए थे और तुष्टिकरण की राजनीति से प्रदेश और देश का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि ये दोनों हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ गलत बयानी करते हैं। मौर्य ने सलाह दी कि अगर राहुल गांधी और अखिलेश यादव संघ की शाखाओं में एक साल बिताएंगे, तो उनका सोच बदल जाएगा।
इमरान मसूद द्वारा सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकुंभरी देवी करने के प्रस्ताव पर भी मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “इमरान मसूद पहले यह बताएं कि उनके फर्जी जनेऊधारी नेता राहुल गांधी महाकुंभ में क्यों नहीं आए?”
इसके अलावा, केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरों, माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर विचलित होते हैं, जबकि यूपी की जनता योगी सरकार में कानून-व्यवस्था से खुश है। मौर्य ने यह भी कहा कि बीजेपी के संगठन में हो रहे फेरबदल से 2027 में पार्टी को और बड़ी कामयाबी मिलेगी।
मौर्य ने महाकुंभ की सफलता के लिए अपने कार्यकर्ताओं और मीडिया का भी आभार व्यक्त किया।









