भारतीय सीमा सुरक्षा बल के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरसल, BSF जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सब-डिवीजन के स्वरूपनगर और बशीरहाट पुलिस सब-डिवीजनों से कुल पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि ये सभी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे। पकड़े गए लोगों में 3 पुरुषों, एक महिला और 1 ट्रांसजेंडर शामिल है। वहीं इस गिरफ्तारी में सतखिरा के भोमरा इलाके का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लुत्फर रहमान भी शामिल है। जिनके नाम पर बांग्लादेश सरकार पहले भी हुलिया जारी कर चुकी है।
बता दें कि बीएसएफ ने ये गिरफ्तारी सोमवार को की है। बीएसएफ ने बताया कि लंबे समय तक वह फर्जी आधार, वोटर कार्ड और पासपोर्ट बनाकर भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित नकुआदाह गांव से बांग्लादेश की यात्रा करता था। वह बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हत्या, स्नैचिंग और डकैती सहित विभिन्न असामाजिक गतिविधियों में शामिल था।