
वाहन में लगे फास्टैग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आपने भी अपने वाहन में लगे FASTag का KYC अपडेट नहीं कराया है तो सावधान हो जाइये नहीं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लम्बे सफर के दौरान आपको टोल प्लाजा में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इसके लिए अपडेट कराने के लिए कल यानी 29 फरवरी को आखिरी डेट है। अगर फिर भी आपने इसको लेकर जागरूकता नहीं दिखाई तो आपके फास्टैग को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा, चाहे फिर भले ही आपके अकाउंट में पैसे मौजूद हों।
बता दें, इस मामले पर जानकारी देते हुए खुद NHAI के अधिकारियों ने बताया है कि इस बार केवाईसी अपडेट कराने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की संभावनाएं बेहद कम है। गौरतलब है कि देश में बड़ी संख्या के लोगों ने एक वाहन पर कई फास्टैग रजिस्टर किया हुआ है। जिसके वजह से एजेंसियों को कई बार टोल शुल्क काटने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए NHAI ने एक वाहन एक फास्टैग के तहत ये कदम उठाया
है।
पूरी जानकारी एक नाम पर हो
अब नए नियमों के तहत फास्टैग लेने वाले व्यक्ति का केवाईसी अपडेट होना चाहिए। उसकी गाड़ी भी उसी के नाम होनी चाहिए। हालांकि, शुरुआती दौर में यह छूट रहेगी कि गाड़ी भले ही किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर हो, मगर जिस व्यक्ति के नाम फास्टैग जारी हो रहा है, उसका केवाईसी होना जरूरी है।









