Bigg Boss 17: आखिरी पड़ाव में बिग बॉस, एक चिट ने पलटकर रख दी कंटेस्टेंट की किस्मत…

बिग बॉस सीजन 17 का अंतिम टास्क खेला गया। जहां बिग बॉस ने अपना ऐसा आखिरी दांव खेला कि सभी घरवाले लपेटे में आ गए।

बिग बॉस सीजन 17 अपने आखिरी पड़ाव में पहुँचने वाला है। इस सीजन के विजेता की घोषणा होने में मात्र 5 दिन शेष रह गया है। इस बीच शो के प्रतियोगियों के साथ साथ उसके मेकर्स ने भी अपनी कमर कास ली है। हाल ही में बिग बॉस सीजन 17 का अंतिम टास्क खेला गया। जहां बिग बॉस ने अपना ऐसा आखिरी दांव खेला कि सभी घरवाले लपेटे में आ गए। यानी की एक चिट ने सभी प्रतिभागियों की किस्मत पलट दी।

एलिमिनेशन की चिट विक्की जैन की हाथ में
अंतिम टास्क में सभी 6 कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने एक चिट उठाने के लिए दिया। अपने इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने कहा कि चिट में जिस कंटेस्टेंट की पर्ची पर कुछ नहीं लिखा होगा, उसे उसी वक्त घर छोड़कर जाना होगा। सूत्रों के मुताबिक, एलिमिनेशन की चिट विक्की जैन की हाथ में आई जिसके चलते उन्हें आज के एपिसोड में घर से अलविदा कहना होगा।

आयशा खान और ईशा मालवीय बिग बॉस के घर से बाहर
गौरतलब है कि बीते हफ्ते लाइव वोटिंग और कम वोट्स के आधार पर आयशा खान और ईशा मालवीय बिग बॉस शो के घर से बाहर हो गए। वहीं, अब शो के आखिरी वीक में बिग बॉस ने अपना ऐसा आखिरी दांव कंटेस्टेंट के आगे फेंका, जिसने पूरे गेम को ही उलट-पुलट करके रख दिया। ऐसे में मंगलवार यानी कि आज सलमान खान के इस सीजन का आखिरी एलिमिनेशन टास्क होगा, जिसमें शो के सभी छह प्रतियोगी एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट हैं।

Related Articles

Back to top button