Bigg Boss 19 Contestant:अंडरटेकर हो सकते हैं बिग बॉस 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, रियलिटी शो में होगी जबरदस्त एंट्री!

यानी की आज के 20 साल पहले इस शो की अलग ही हाइप थी और इसको कुछ ज्यादा ही पसंद करते थे….

Bigg Boss 19 Contestant: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस आप हर साल ही देखते हुए आए होंगे….कई सालों से ये शो कई सीजन लेकर आ चुका है…. और टीआरपी के मामले में इस शो ने हमेशा से ही चार चांद लगाए है….पर अब एक बार फिर से ये शो नए ग्लैमर के साथ दिखाई देने वाला है….बता दें कि‘बिग बॉस 19’ शो आने वाला है….और इस बार इस शो में एक ऐसे नाम की चर्चा चल रही है…जिसके फाइट शो को आपने बचपन से ही देखा होगा…यानी की आज के 20 साल पहले इस शो की अलग ही हाइप थी और इसको कुछ ज्यादा ही पसंद करते थे….इसके के साथ ही उस दौर में कई कार्ड वाले गेम्स भी आया करते थे….चलिए अब आपको वो नाम भी बता ही देते है….जिसका हम जिक्र कर रहे है….वो नाम है अंडरटेकर

‘बिग बॉस 19’ में अंडरटेकर की संभावित एंट्री

स्पेशल गेस्ट के रूप में घर में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेसलिंग की दुनिया के दिग्गज अंडरटेकर ‘बिग बॉस 19’ में स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे नवंबर में वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में घर में आ सकते हैं और 7-10 दिन तक शो का हिस्सा रह सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बातचीत जारी है।

अंडरटेकर का प्रभाव और महत्त्व
अंडरटेकर की रेसलिंग में प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को देखते हुए उनकी एंट्री शो के लिए एक बड़ा इवेंट होगी। प्रोफेशनल रेसलिंग से 2020 में रिटायर होने के बाद भी अंडरटेकर की फैन फॉलोइंग बहुत मजबूत है।

बिग बॉस 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हो सकते हैं अंडरटेकर
पहली बार नहीं है जब बिग बॉस ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार को शो में शामिल किया हो। ग्रेट खली सीजन 4 में आए थे और उन्हें हर हफ्ते 50 लाख रुपये दिए गए थे। उनकी पॉपुलैरिटी और प्रतिष्ठा को देखकर कहा जा सकता है कि अंडरटेकर इस सीजन के सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button